आम जनता के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा केंद्रीय बजट: डॉ विनोद मिश्रा भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित हुआ प्रबुद्धजन सम्मेलन

0

आम जनता के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा केंद्रीय बजट: डॉ विनोद मिश्रा
भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित हुआ प्रबुद्धजन सम्मेलन
कटनी। केंद्रीय बजट देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और आम जनता के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह बजट गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस बजट से मध्य प्रदेश में विकास की नई राहें खुलेंगी और राज्य की समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। केंद्रीय बजट शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुधार लाएगा। यह बात आज भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता जबलपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनोद मिश्रा ने कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा प्रस्तुत जन हितैषी बजट के संदर्भ में आज भाजपा जिला कार्यालय में प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में विधायक संदीप जायसवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल, अलका जैन, शशांक श्रीवास्तव, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष रामचन्द्र तिवारी, चमनलाल आनंद, जिला उपाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, पिछड़ा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, राजेश चौधरी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन भाजयुमो जिला महामंत्री अक्षय श्रीवास्तव ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि यह बजट न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करेगा।इस अवसर पर डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि था कि उनका फोकस देश की चार जातियों पर है इसमें से महिला किसान के साथ साथ युवा एवं गरीब वर्ग के उत्थान के लिए सरकार द्वारा विशेषकर प्रावधान करते हुए योजनाए बनाई गई है जिसका लाभ उन्हें मिलेगा। डॉ मिश्रा ने कहा कि नया बजट विकसित भारत के विराट संकल्प की पूर्ति के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। अब भारत को अगले तीन साल में 5 ट्रिलियन और 2030 तक 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य हैए जिसकी पूर्ति में आज का बजट काफी कारगार सिद्ध होगा। मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से पिछले 10 वर्षों में भारत के लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा कि नए बजट में देश में अधोसंरचना के विकास के साथ देश के बहुआयामी विकास पर जोर दिया गया है और प्रधानमंत्री मोदी आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 2047 में भारत किस प्रकार से विकसित होगा इस विजन को लेकर काम कर रहे है। प्रबुद्धजन सम्मेलन में पार्टी के पदाधिकारी, व्यापारीगण, चिकित्सक, पत्रकारगण, शिक्षाविद, अधिवक्ता और स्थानीय गणमान्यजन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed