नागपंचमी का त्यौहार हर किसी के जीवन में नई खुशियां लेकर आएगी : रज्जू भईया
बुढार। चौरसिया दिवस का कार्यक्रम आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, बुढार नगर से लगें ग्राम पंचायत विक्रमपुर में भी यह पर्व परम्परागत हर्सोल्लास से मानाया जायेगा, चौरसिया समाज के संरक्षक रविकांत चौरसिया, रज्जू भैया ने बताया की डोला नगर परिषद के अध्यक्ष डाक्टर सुनील कुमार चौरसिया के मुख्य अतिथि में सर्वप्रथम चौऋषि महाराज एवं नाग नागिन के पूजन आरती के एवं वेद मंत्रों के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होंगी।
इस अवसर पर आए समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित करनें की सोच ही मंचीय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहन प्रस्तुति बच्चों द्वारा की जायेगी बच्चों कों पुरस्कार वितरण एवं स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा समाज के संरक्षक रविकांत चौरसिया रज्जू भैया ने संभाग के समस्त सजातीय बन्धुओं से कार्यक्रम में सहभागिता निभानें की अपील की हैं नागपंचमी का त्यौहार हर के जीवन में नई खुशियां लेकर आएगी।