तीन साल तक झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

0

(Shubham Tiwari+91 877 035 4184)

शहडोल। 03 अप्रैल को फरियादिया (परिवर्तित नाम) मीरा निवासी ग्राम टिहकी थाना ब्यौहारी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि राजकुमार यादव निवासी अमलई थाना रामपुर नैकिन जिसका मेरे घर मे आना-जाना बना रहता था, जो मेरे साथ शादी का झांसा देकर पहली बार गलत काम चरखरी के जंगल मे ले जाकर किया था, इसके बाद से लगातार 20 अप्रैल 2020 से 25 नवम्बर 2023 तक मेरे से गलत काम (बलात्कार) किया है, जब मेरे द्वारा शादी के लिये बोला गया तो शादी करने से मना करता है और गाली-गलौच करता है। सूचना के बाद महिला थाना मे धारा 376, 376(2) (एन) ताहि. का पंजीबद्ध किया गया एवं थाना ब्यौहारी मे महिला थाना से बिना नम्बरी अपराध असल नम्बर पर कायमी के लिए धारा 376,376(2)(एन) ताहि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी राजकुमार यादव पिता रामगोपाल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी अमलई थाना रामपुर नैकिन कायमी दिनांक से आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसे 07 अगस्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी ब्यौहारी अरूण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन मे उपनिरीक्षक विजेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक नारेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक संजय द्विवेदी, त्रिलोक सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, शत्रुधन सिंह सेंगर, महिला आरक्षक सरोज बैगा द्वारा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed