OPM में मजदूर की मौत के मामले में नया मोड़ : मृतक की लाश व परिजनों के पास एसडीएम व तहसीलदार ने भी लगाई कुर्सी, OPM प्रबंधन का मिलने से इनकार 

0
(शुभम तिवारी)
शहडोल। ओरिएंट पेपर मिल प्रबंधन के जिम्मेदारों ने रामाधार पाव के परिजनों और अन्य यूनियन के पदाधिकारी से मिलने से इनकार कर दिया यही नहीं सुबह 8:00 बजे से लेकर उसके परिजन शव को गेट पर लेकर बैठे हैं कुछ घंटे पहले मृतक की पत्नी ने पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने  बीच बचाव कर छुड़ाया घटना के बाद शहडोल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह भी मौके पर पहुंचे उन्होंने जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और इसके बाद मृतक के परिजनों से भी चर्चा की अरविंद शाह और तहसीलदार भावना देहरिया ने मिल प्रबंधन के एचआर हेड और सीईओ से संदर्भ में चर्चा करने के लिए उन्हें कक्ष के बाहर गेट पर बुलाया लेकिन सीईओ और एचआर हेड आलोक श्रीवास्तव ने आने से इनकार कर दिया।

इसके बाद एसडीएम अरविंद शाह ने इसकी सूचना कलेक्टर शहडोल तथा कमिश्नर एवं प्रभारी मंत्री को दी एसडीएम अरविंद शाह ने बताया कि जब तक प्रबंधन के लोग आकर हमसे चर्चा नहीं करते तब तक हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि बाहर मौके पर उनके आने का इंतजार करें सोशल मीडिया में मृतक के परिजनों और लाश के साथ कुर्सी पर बैठे एसडीएम और तहसीलदार तथा अन्य पुलिस अधिकारियों की तस्वीर वायरल हो रही है स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आरोप है कि प्रबंधन हठधर्मिता पर उतारू हो चुका है कि प्रबंधन  अब प्रशासन का डर या इज्जत करना भूल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed