SDM ने OPM के HR हेड को लगाई फटकार : कहा….. आप वातानुकूलित कमरे में बैठे है,महिला तहसीलदार सुबह से मृतक के परिजनों के बीच हैं
शहडोल। कागज कारखाने में 13 अगस्त को बम्बू गेट में हुई मजदूर की मौत के बाद आज सुबह 8 बजे से मृतक के परिजन कंपनी के गेट पर लाश को लेकर बैठे रहे,बाद में एसडीओपी सहित पांच थानों के प्रभारी,तहसीलदार भी यहां पहुंचे,दोपहर ढाई बजे एसडीएम अरविंद शाह भी मौके पर आ गए,लेकिन कंपनी के अधिकारी अपने एसी वाले कक्ष से निकलकर बाहर नही आए।
एसडीएम के आने के बाद भी जब कंपनी के अधिकारी बाहर न आकर उन्हें अंदर बुलाने का न्योता भेजा तो एसडीएम नाराज हो गए और तहसीलदार के साथ मृतक के परिजनों के साथ वही कुर्सी लगाकर बैठ गए,जिसके बाद कंपनी के एच आर हेड आलोक श्रीवास्तव उनसे मिलने आए।
एसडीएम ने कंपनी के एचआर हेड को दो टूक शब्दों में कहा की महिला तहसीलदार सुबह से भूखी प्यासी मामले को सुलझाने के लिए यहां मृतक के परिजनों के पास गेट पर मौजूद है,आपको फुरसत नहीं है…
सुनिए क्या कहा एसडीएम ने
हठधर्मिता पर अड़े सीईओ सी. एस. काशीकर, सबको बुलाया अपने कक्ष में मृतक के परिजनों से मिलने पांच थानों के प्रभारी,एसडीओपी,तहसीलदार और खुद एसडीएम आए लेकिन कंपनी के सीईओ सी. एस.काशीकर इतना सब कुछ होने के बाद भी मृतक के परिजनों और एसडीएम , महिला तहसीलदार से मिलने बाहर नही आए ,अलबत्ता मामले को सुलझाने के लिए एसडीएम,तहसीलदार,एसडीओपी आदि को सीईओ के वातानुकूलित कक्ष तक जाना पड़ा।