जयसिंहनगर की बेटी विधि पाण्डेय का हुआ सैनिक विद्यालय ग्रेट इंडिया स्कूल रायपुर मे चयन
शहडोल l कम उम्र मे भी लगन से कार्य करने पर सफलता प्राप्त करने का प्रत्यक्ष उदाहरण जयसिंहनगर मे प्रकाश मे आया है जहाँ भाजपा के मंडल अध्यक्ष राम नारायण पाण्डेय की छोटी पुत्री विधि पाण्डेय ने बेहद कम उम्र मे ही शिक्षा के क्षेत्र मे निरंतर अपनी मेहनत और लगन के दम पर देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं मे से एक सैनिक विद्यालय प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण किया है गौरतलब है की सैनिक विद्यालय की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विधि पाण्डेय का चयन छत्तीसगढ़ के रायपुर मे संचालित सैनिक विद्यालय ग्रेट इंडिया स्कूल मे हुआ है l भाजपा मंडल अध्यक्ष जयसिंहनगर की पुत्री विधि पाण्डेय शिक्षा के क्षेत्र मे शुरू से लगन के साथ कठोर परिश्रम कर रही है और वर्तमान मे नवोदय विद्यालय की परीक्षा उत्तीर्ण कर नवोदय विद्यालय मऊ ब्योहारी मे अध्ययन रत है l विधि पाण्डेय के चयन के बाद जयसिंहनगर वासियों ने बिटिया के चयन पर उत्साह व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है l