चलती बुलेट में अचानक लगी आग, जलती बुलेट से कूदकर बुलेट चालक ने बचाई अपनी जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुलेट दिग्विजय सिंह का था, दिग्विजय सिंह बुलेट सवार होकर बाजार से घर वापस लौट रहे थे , जैसे ही विलियस के मनोज विश्वकर्मा के घर के पास पहुंचे तभी अचानक उनके बुलेट तेज आवाज के साथ आग लग गई। जब वो कुछ समझ पाते तब तक आग ने बुलेट को अपने जद में ले लिया था, और देखते ही देखते बुलेट धू- धू कर जलने लगी, इस दौरान बुलेट सवार दिग्विजय सिंह ने बड़ी सूझ बूझ से बुलेट से कूद कर खुद की जान बचाई, देखते ही देखते बुलेट जलकर खाक हो गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया, आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके और बुलेट बुरी तरह जलकर राख हो गई, मौके मौजूद लोगो ने अग्नि शमन यंत्र से काबू पर काबू आने का प्रयास किया लेकिन तब तक बुलेट जलकर खाक हो गई।