जिला अस्पताल के इस विभाग मे हों रहा बिजली का दुरुपयोग, चल रहें पंखे जल रही लाइट…..देखे विडियो…
जिला अस्पताल के इस विभाग मे हों रहा बिजली का दुरुपयोग, चल रहें पंखे जल रही लाइट…..देखे विडियो…
कटनी।। सरकारी विभागों के अधिकारी अपने कमरों में हों या ना हों.आवश्यकता न होने पर भी लाइटें और पंखे चलती रहती हैं। ऐसे हालात लगभग सभी सरकारी कार्यालयों में है। जहां विद्युत उपभोग करने के मामले में अफसरों की मनमानी अपनी चरम सीमा पर है। एक ऐसा ही ताज़ा मामला जिला अस्पताल के फिजियोथेरपी विभाग कमरा नंबर A23 का सामने आया है जहाँ लापरवाही का आलम यह है कि फिजियोथेरपी स्पेशलिस्ट के बिना ही बिजली की इस फिजूल खर्ची पर ही नियंत्रण नहीं है। प्रदेशभर में बिजली संकट के बीच जिला अस्पताल के फिजियोथेरपी विभाग कमरा नंबर A23 मे बिना किसी कर्मचारी अधिकारी और स्पेशलिस्ट के दिन में लाइट और पंखा चलाकर न सिर्फ बिजली का दुरुपयोग कर रहा है, बल्कि बिल भी बढ़ा रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल में फिजियोथेरपी विभाग कमरा नंबर A23 मे ट्यूबलाइटें के साथ साथ पंखे चलते देखे गए। ज्ञात हो कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी किसानों कों पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती। और कभी बिजली कि कटौती होनें पर जिला अस्पताल के मरीजों कों भी परेशान होना पड़ता है