जीआरपी थाना प्रभारी सहित पांच कांस्टेबल सस्पेंड महिला और एक बालक के साथ वायरल मारपीट के वीडियो के संबंध मे जांच करने पहुंचें उच्च अधिकारी, जीआरपी मे भारी पुलिस बल तैनात
जीआरपी थाना प्रभारी सहित पांच कांस्टेबल सस्पेंड
महिला और एक बालक के साथ वायरल मारपीट के वीडियो के संबंध मे जांच करने पहुंचें उच्च अधिकारी,
जीआरपी मे भारी पुलिस बल तैनात
कटनी।। जीआरपी थाने का 29 अक्टूबर 2023 का एक महिला और बालक के साथ सख्ती से पूछताछ के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होनें के बाद जीआरपी के आला पुलिस अधिकारी कटनी जीआरपी पहुँचे जहाँ पर पुरे मामले की जांच की जा रही है। इस पुरे मामले की जांच करने रेल डीआईजी मोनिका शुक्ला, रेल पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद सहित जांच टीम के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डहेरिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर रहें है. वही इस पुरे मामले मे जीआरपी के पांच हेंड कांस्टेबल जिसमे एक महिला कांस्टेबल सहित जीआरपी थाना प्रभारी कों सस्पेंड कर दिया गया है. जीआरपी रेल पुलिस ने कहाँ की थाने के अंदर से गोपनीय वीडियो कैसे बाहर निकला इसकी भी जांच की जाएगी। सस्पेंड किए गए अधिकारी एवं कांस्टेबल में जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने, आरक्षक वर्षा दुबे, ओमकार सिरशाम, सोहेब अब्बासी, सलमान खान, प्रधान आरक्षक अजय श्रीवास्तव शामिल है।।