थाना रामनगर द्वारा दो जुआ फड से कुल 3650 रूपये जप्त कर 04 जुआडियो के विरूद्ध की गई कार्यवाही

0

थाना रामनगर द्वारा दो जुआ फड से कुल 3650 रूपये जप्त कर 04 जुआडियो के विरूद्ध की गई कार्यवाही
अनूपपुर। थाना रामनगर के द्वारा दिनांक 27.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर खम्हाई तालाब के पास आम पेड के नीचे सेमरा में आरोपीगण 01- गौरव उपाध्याय पिता बिहारीलाल उपाध्याय उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 10 ग्राम सेमरा, 02- कोट्टू उर्फ नन्दलाल केवट पिता गोविन्द केवट उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 04 सेमरा थाना रामनगर के द्वारा ताश के पत्तो में कट पत्ती के द्वारा रूपये पैसो का दाव लगाकर हारजीत की बाजी से जुआ खेलते पकडे गये, उनके फड एवं पास से नगदी 1280 रूपये एवं 52 तास का पत्ता जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र० 289/24 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार दिनांक 27.08.2024 को मध्य रात्रि मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुहका तिराहा खोड़री नम्बर 02 में आरोपीगण 01- पप्पू चौधरी पिता स्व. लहरू चौधरी, उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 08 बदरा खेपीटोला थाना भालूमाड़ा, 02- छेदू लाल चौधरी पिता स्व. द्द्दी चौधरी उम्र 65 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 14 बदरा थाना भालूमाड़ा के द्वारा ताश के पत्तो में कट पत्ती के द्वारा रूपये पैसो का दाव लगाकर हारजीत की बाजी से जुआ खेलते पकडे जाने पर उनके फड एवं पास से नगदी 2350 रूपये एवं 52 तास का जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र० 290/24 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। इस प्रकार थाना रामनगर के द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही से 52 ताश के पत्तो से रूपये पैसो से जुआ खेलते हुये 04 आरोपीगणो के कब्जे से कुल 3650 रूपये व 52 तास के पत्ते जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में प्रआर० 72 श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर० 84 सनत द्विवेदी, प्रआर0 11 हरीश डेहरिया, आर0 389 मनोज उपाध्याय, आर0 547 अनुराग भार्गव, आर0 529 अनुराग सिहं, आर0 309 राहुल प्रजापति, चालक आर0 262 रिन्कू गोले का सराहनीय योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *