खस्ताहाल विक्रमपुर मार्ग के कायाकल्प हेतु अध्यक्ष ने रखा प्रस्ताव
बुढ़ार। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सिंधी बाजार से विक्रमपुर जाने वाले मार्ग के खस्ताहाल और रेलवे अंडर ब्रिज में आये दिन पानी भरने से होने वाली समस्या का मामला जिला योजना समिति में रखा गया। नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी ने जिले के प्रभारी और उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के शहडोल आगमन के दौरान आहूत जियोस की बैठक में इस मामले को सबके सामने रखा और व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की।
श्रीमती सरावगी ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष रेलवे के द्वारा सडक़ मार्ग तथा अंडर ब्रिज मार्ग को दुरूस्त न कराये जाने और इस मार्ग पर गंदगी और कीचड़ से हो रही परेशानी की ओर सबका ध्यान आकृष्ट कराया।
परिषद को नहीं मिले अधिकार
श्रीमती सरावगी ने इस मामले में बताया कि यह मार्ग और अंडरब्रिज रेलवे प्रबंधन का है, जिस कारण नगर परिषद उस पर कोई कार्य भी करवाना चाहती है तो, नहीं करवा पा रही है। यही नहीं इस संदर्भ में परिषद ने कई बार रेलवे प्रबंधन का ध्यान इस ओर आकृष्ट भी कराया है, पत्र व्यवहार भी किया गया, लेकिन कोई पहल न होने के कारण आम नागरिक खासे परेशान हैं और बुढ़ार ब्लाक मुख्यालय को विक्रमपुर, बरतरा, चिटुहला, जोधपुर, छादा सहित दर्जन गांव को जोडऩे वाला इकलौता मार्ग बंद की स्थिति में है, जिससे बुढ़ार का संपर्क इन गांवो से क्षीर्ण होता जा रहा है।
तीनों निकायों का रखेंगे ख्याल
नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी ने उपमुख्यमंत्री को कोयलांचल के बुढ़ार सहित इससे जुड़े अन्य निकायों की तरफ ध्यान और इस क्षेत्र में विकास की अपार संभावना के लिए बजट की भी बातें कहीं। उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ला ने बुढ़ार से सटे बकहो व धनपुरी निकाय के बीच वृह्द कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया है, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य व शिक्षा की सुविधाओं को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है, श्रीमती सरावगी के आमंत्रण पर उन्होंने भविष्य के जिला आगमन पर बुढ़ार में पहुंचने का आश्वासन दिया।