रोटरी क्लब विराट के सदस्यों ने 350 से अधिक पौधों का रोपण

0

सितंबर माह में साक्षरता एवं शिक्षा संबधी जागरूकता का लक्ष्य

शहडोल। रोटरी क्लब विराट द्वारा 1 सितंबर को वर्षा ऋतु के समापन के अवसर पर पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन अटल कामधेनु गौ-सेवा संस्थान, कल्याणपुर में आयोजित किया गया । इस अवसर संस्थान को स्वच्छ रखने के लिए ब्लीचिंग पाउडर वितरण भी किया गया।
क्लब के अध्यक्ष सुशील खोडियार ने बताया कि रोटरी क्लब विराट शहडोल द्वारा अब तक 5 पौधरोपण एवं 3 ब्लीचिंग पाउडर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है ।
क्लब द्वारा कार्यक्रमों के माध्यम से 350 से अधिक ऐसे स्थानों पर पौधों को रोपित किया गया जहां रोपण के उपरांत उनका रख-रखाव देखभाल सभी सदस्य आसानी से कर सकें। व आने वाले समय में आगामी सितंबर माह रोटरी का एजुकेशन एंड लिटरेसी मंथ है, जिसमें क्लब द्वारा साक्षरता एवं शिक्षा जागरूकता संबधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। क्लब द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम रोटरी क्लब विराट शहडोल के अध्यक्ष सुशील खोडियार, सचिव सीएम मेहानी, कोषाध्यक्ष जयसुख चावडा के साथ क्लब के सदस्यों में टी.पी. मिश्रा, दीपक गौतम, प्रकाश ओचानी, अशोक सराफ, महेंद्र सराफ, देवेन्द्र ठारवानी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, नरेश सिंघल, अशोक बजाज, जसबीर सिंह दुआ, विनय तिवारी, दिलीप अग्रवाल, सतनाम सिंह, शेखर ढंड, लखन बुचवानी, शाहिद खान, सुरेश करोलिया, संतोष दुबे, देवेन्द्र गुप्ता, अनिल सनपाल, अमित महिंद्रा, राजीव चपरा, अजय द्विवेदी, जितेंद्र शुक्ला, राहुल सिंह, केतन चौहान, कपिल खोडियार, रुपचंद मंगलानी, रामअवतार गोले, पंकज सराफ, पुरुषोत्तम सोनी, मदन मोहन पांडे, एल.पी.वर्मा, सुन्दर लाल गौतम, कपिल मिश्रा, दिलीप जेवनानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे एवं सभी कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक सहभागिता दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed