Breking…..बीच शहर में हुई चाकूबाजी,चाय सुट्टा बार में लगा शोहदों का जमघट,मौके पर कोतवाली पुलिस
शहडोल। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहर के इदिरा चौक से बगिया चौराहे के और जाने वाले मार्ग पर स्थित चाय सुट्टा बार नामक प्रतिष्ठान के ठीक सामने अभी से कुछ देर पहले चाकू बाजी की घटना सामने आई है।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान घायल युवकों को पहले कोतवाली और फिर स्वास्थ्य लाभ के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, किसी भी युवक की हालत गंभीर नहीं बताई गई है, पुलिस एमएलसी के बाद आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है।
यह बताया गया की चाय सुट्टा बार नामक प्रतिष्ठान के आसपास बीते कुछ महीनों से शहर के दर्जन शोहदों का जमघट लगा रहता है, जो विवाद का कारण बनता है पूर्व में भी इसी स्थान पर कुछ घटनाएं हुई है,फिलहाल समय पर कोतवाली पुलिस के पहुंचने के कारण कोई बड़ी घटना कारित नहीं हो सकी, लेकिन मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर चाकू बाजी की घटना चिंता जनक है।