शांति समिति की बैठक सम्पन्न, शांति व सौहार्द के साथ त्‍योहार मनाने की अपील

0

शहडोल।आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आने वाले त्यौहार गणेश चतुर्थी व मिलाद-उन-नबी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक थाना परिसर जयसिंहनगर में थाना प्रभारी एस.पी चतुर्वेदी के अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी ने नगरवासियो से आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप सद्भावना, शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने की अपील की गई।
तहसीलदार जयसिंहनगर सुषमा धुर्वे ने कहा कि आगामी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि गणेश उत्सव समितियां पण्डालों में अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर ही विद्युत का उपयोग करें। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करते समय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन करतें हुए मूर्ति विर्सजन वाले स्थानों में गोताखारों, रस्सी जैसे अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। मूर्ति विसर्जन एवं जुलूस के लिए समय निर्धारित कर रैली निकाली जाए तथा किसी भी प्रकार से लोगों को परेशानी न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में थाना प्रभारी एस.पी. चतुर्वेदी द्वारा ने कहा कि परम्परा के अनुरूप सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया जाए तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। बैठक में उपस्थित नगरवासियो ने भी गणेश चतुर्थी एवं मिलाद-उन-नबी कार्यक्रम के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में अपने-अपने सुझाव रखे।
इनकी रही उपस्थिति
थाना परिसर मे आयोजित शान्ति समिति कि बैठक मे मुख्य रूप से थाना प्रभारी जयसिंहनगर एस.पी.चतुर्वेदी,तहसीलदार जयसिंहनगर सुषमा धुर्वे,नायब तहसीलदार अंकिता पाण्डेय,सीएमओ निशान्त ठाकुर, एपीओ मनोज मिश्रा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतिका तिवारी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनारायण पाण्डेय,मण्डल उपाध्यक्ष रावेन्द्र शर्मा,मण्डल उपाध्यक्ष दिवाकर पयासी,निर्मल द्विवेदी,सम्पत मिश्रा,आदेश शुक्ला,नीरज शर्मा,चन्द्रमा तिवारी,ओमप्रकाश शुक्ला,मुकेश गौतम, वेदप्रकाश द्विवेदी,दीपक पयासी,रज्जाक खान,वेदप्रकाश द्विवेदी,रोहणी कोल,मेराज अली, सुरेन्द्र सोनी,हरिशरण सिंह कवर,पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश गुप्ता,सीतेन्द्र पयासी,सुनील द्विवेदी,राजेंद्र शर्मा,रविप्रकाश शुक्ला व नगरवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed