शहडोल को आशुतोष से मिली मुक्ति @सिंगरौली सहित शहडोल RTO का तबादला
शहडोल। वर्षों से जिले के परिवहन विभाग को लगा ग्रहण अब छटता नजर आने लगा है, घर से कार्यालय का संचालन,बिना परमिट के अनाधिकृत तौर पर दौड़ती बसे और टूरिस्ट परमिट पर मजदूरों की बसों में तस्करी जैसी शहडोल के लिए कोढ़ बन चुकी समस्याओं से विभाग और शहडोल के वाशिंदो को अब परिवहन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी के स्थानांतरण के बाद नई सुबह देखने को मिलेगी।
मध्यप्रदेश शासन के परिवहन विभाग द्वारा 13 सितम्बर को जारी आदेश में शहडोल के प्रभारी अधिकारी आशुतोष सिंह भदौरिया का तबादला यहां से अशोक नगर करने के आदेश दिए गए हैं, इनके साथ ही सिंगरौली के RTO विक्रम सिंह राठौर का तबादला टीकमगढ़ और अजय सिंह मार्को निरीक्षक को सागर से सिंगरौली व सीधी RTO का दायित्व सौंपा गया है।
गौरतलब है कि आशुतोष सिंह लंबे अर्से से शहडोल का RTO कार्यालय अपने घर और कटरों के माध्यम से संचालित कर रहे थे, वर्तमान में में शहडोल के प्रभारी RTO और सीधी के RTO पद पर शोभायमान थे, इससे पहले वे शहडोल के RTO और सीधी के प्रभारी थे,इससे और पहले वे शहडोल के RTO और सीधी के प्रभारी थे,यह खेल विंध्य में बीते कई सालों से चल रहा था,इनकी पदस्थापना के दौरान शहडोल RTO ने भ्रष्टाचार के कई कीर्तिमान स्थापित किये,दर्जनों बसे बिना परमिट और दीगर रुट पर दौड़ते हुए दुर्घटना का शिकार हुई,जिसमे दर्जनों मासूम यात्रियों की अकाल मौत हुई,शहडोल में बस एसोसिएशन की हड़ताल इनके भ्रष्टाचार को लेकर हुई,इस तरह की दर्जनों उपलब्धियाँ और RTO कार्यालय में रिश्वतखोरी के दर्जनों अध्याय इनके साथ शहडोल से विदा लेंगे।