राकेश की हत्या के बाद उपजा विवाद, वाहन में लगाई आग वाहन पलटाया मौके पर एडिशनल एसपी,तहसीलदार एसडीओपी तनाव की स्थिति निर्मित

देर रात सभी एक साथ थे और उसके बाद इन लोगों में कहा सुनी भी हुई सभी मौके से वापस आ गए और ईटा भट्ठा में स्थित एक कबाड़ की दुकान जो गणेश पंडाल के सामने स्थित है वहीं रुक गए थे पीड़ित के परिजनों ने बताया कि चेतू और लकी तथा युवराज साहू ने उसे मारने की धमकी दी थी इसके अलावा एक संदीप पाल नामक युवक का भी नाम सामने आया है जिसका विवाद कुछ दिन पहले मृतक से हुआ था उसने भी उसे जान से मारने की धमकी दी थी लेकिन तमाम नाम पुलिस के सामने रखने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही थी आज दोपहर जब युवक की लाश मिली तो लोगों का गुस्सा सतह पर आ गया लोगों ने यहां वाहन में आग लगा दी और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है और शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान, एसडीओपी धनपुरी, बुढार, धनपुरी ,अमलाई के थाना प्रभारी, तहसीलदार भावना डेहरिया, नायब तहसीलदार और तमाम पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं स्थिति तनाव की बनी हुई है।