शराब ठेकेदार के पुत्र और उसके साथियों नें बंदूक की नोक पर आदिवासी युवक के साथ मारपीट,अजाक पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की कि मांग

0

शराब ठेकेदार के पुत्र और उसके साथियों नें बंदूक की नोक पर आदिवासी युवक के साथ मारपीट,अजाक पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की कि मांग
कटनी।.जिले में एक आदिवासी युवक के साथ बंदूक की नोक पर घर के सामने से गाड़ी में ले जाकर दबँगो के द्वारा अपने ऑफिस में लाठी डंडो और बेल्ट से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के द्वारा शिकायत
स्लीमनाबाद में की गईं मगर कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद आजक थाने में पीड़ित नें घटना की शिकायत कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यावाही की मांग की है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम तेवरी निवासी सुनील सिंह पिता कल्याण सिंह ठाकुर नें शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि तेवरी निवासी अक्षय असाटी उर्फ गुल्ली ने काम करवाने के लिए बुलवाया था लेकिन घर में काम होने के कारण वह नहीं गया। जिसके बाद गुल्ली उर्फ अक्षय असाटी, राजुल असाटी अपने तीन अन्य साथियों के साथ 21 सितंबर 2024 की रात 10 बजे के लगभग घर आए और बंदूक की नोक पर सफेद रंग की बुलेरो मे जबरजस्ती बैठाकर अपने आफिस ले गए और बेल्ट एवं डण्डों से मारपीट की। पत्र में आरोप यह भी है कि उक्त लोगों ने उसे धमकाते हुए कहा कि अगर तू काम में नहीं आया तो गांव में रहने नहीं देंगे। पीड़ित नें यह भी आरोप लगाया है कि उससे पैर भी घुलवाये तथा चटवाये, और मॉफी मगवाऐ. मारपीट के दौरान सुनील को जैसे ही मौका मिला उनके चंगूल से जान बचाकर स्लीमनाबाद थाना पहुंचा जहाँ पर उसने अपनी आप बीती बताई लेकिन लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हुई। फिर वहां से कटनी सरकारी अस्पताल जाकर ईलाज करवाया जहाँ पर सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मुझे अस्पताल चौकी भेजा गया। पीड़ित का आरोप है कि अक्षय असाटी उर्फ गुल्ली की पत्नी कटनी पुलिस में बड़ी अफसर है जिसके कारण स्लीमनाबाद थाना में मेरी सुनवाई नहीं हो रही है। पीडि़त आदिवासी युवक के द्धारा अब अजाक थाने में शिकायत देकर आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed