आपसी रंजिश के चलते युवक को अकेला पाकर द्ववेशपूर्वक आवेश में आकर उतरा मौत के घाट, पुलिस ने किया अँधी हत्या का खुलासा
आपसी रंजिश के चलते युवक को अकेला पाकर द्ववेशपूर्वक आवेश में आकर उतरा मौत के घाट, पुलिस ने किया अँधी हत्या का खुलासा
कटनी।। बड़वारा पुलिस द्वारा ग्राम बडेरा में हुई अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार 19/09/24 को पुन्नीलाल केवट पिता स्व. सहयी केवट उम्र 75 साल निवासी ग्राम चपहनी थाना बड़वारा नें पुलिस को बताया कि रज्जन उर्फ राजेन्द्र केवट अपने खेत गया था घर वापिस नहीं लौटा तो मैंने खेत जाकर अपने परिवार के लोगो के साथ पता किया जो मेरे लड़के रज्जन उर्फ राजेन्द्र केवट की लाश ग्राम बडेरा के सुखाड़ी हार नाला में किनारे मिली, रज्जन उर्फ राजेन्द्र केवट को सिर, चेहरा एवं पीछे गर्दन तरफ गंभीर चोटो के निशान थे। अज्ञात आरोपी द्वारा रज्जन उर्फ राजेन्द्र केवट को जान से खत्म कर देने की नियत से किसी धारदार हथियार से चोटे पहुचाकर हत्या कर दी गईं। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मामले के अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से टीम द्वारा अविलंब तत्पतरता से कार्यवाही करते हुए संदेही रामप्रसाद विश्वकर्मा पिता गंगा प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम बडेरा से सघनता से पूंछतांछ की गई। रामप्रसाद द्वारा बताया गया कि रज्जन उर्फ राजेन्द्र केवट, रामप्रसाद विश्वकर्मा की बहू पर बुरी नियत रखता था। दोनो में आपसी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिस के चलते आरोपी रामप्रसाद विश्वकर्मा ने मृतक को अकेला पाकर मौके का फायदा उठाते हुए द्ववेशपूर्वक आवेश में आकर मृत्यु कारित करने के उद्देश्य से रज्जन उर्फ राजेन्द्र केवट पर एक धारदार लोहे के फरसा से हमला किया। जिससे रज्जन उर्फ राजेन्द्र केवट के मुंह एवं सिर में गंभीर चोटें आई और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे का फरसा जप्त किया गया। आरोपी रामप्रसाद विश्वकर्मा को दिनांक 22.09.2024 को गिरफ्तार किया जाकर जेआर पर माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गया है। आरोपी को पकड़ने मे थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी, उनि प्रदीप जाटव, सउनि विक्रम सिंह, प्र.आर. के.के. शुक्ला, पवनराज, राजकुमार सिंह, नरेन्द्र मिश्रा, आर. गौरीशंकर, शिवप्रकाश तिवारी, बृजलाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही।