गंभीर रूप से घायल श्री विनय पासतारिया पी एम श्री एयर एंबुलेंस से जबलपुर से भोपाल होंगे रेफर
गंभीर रूप से घायल श्री विनय पासतारिया पी एम श्री एयर एंबुलेंस से जबलपुर से भोपाल होंगे रेफर
कटनी।। रीठी सड़क मार्ग पर स्थित ग्राम हरदुआ के पास हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो मरीजों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के लिए रेफर किया गया है। सी एम एच ओ डाक्टर आर के आठ्या ने बताया कि कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर इसमें से 35 वर्षीय मरीज विनय पासतारिया को सीरियस हेड इंजुरी होने की वजह से प्रातः जबलपुर के डुमना विमान तल से पी एम श्री एयर एंबुलेंस से भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेजा जाएगा। भीषण भिड़ंत में ड्राइवर सहित 18 व्यक्ति घायल हुए थे। जिसमें से जिला चिकित्सालय कटनी में उपचार के बाद 16 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई। जबकि दो मरीजों को जबलपुर के लिए रेफर किया गया है। इसमें गंभीर रूप से घायल श्री पासतारिया को कल सुबह पी एम श्री एयर एंबुलेंस से भोपाल रवाना किया जाएगा।