जिला चिकित्सालय में 0 से 18 वर्ष तक के बच्चो के लिए निःशुल्क हृदय रोग जाँच शिविर 28 को
जिला चिकित्सालय में 0 से 18 वर्ष तक के बच्चो के लिए निःशुल्क हृदय रोग जाँच शिविर 28 को
कटनी।। जिला चिकित्सालय कटनी में शनिवार 28 सितंबर को प्रातः 10 बजे से 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क हदृय रोग जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम के अन्तर्गत हदृय रोग की समस्या से ग्रसित बच्चों हेतु मेट्रो हास्पिटल जबलपुर द्वारा निःशुल्क जाँच परामर्श तथा आवश्यकता होने पर आर.बी. एस.के. और आयुष्मान भारत योजना अर्न्तगत प्रॉक्कलन प्रदान किये जायेगे। डॉ. यशवंत वर्मा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय ने बताया गया कि उक्त शिविर में डॉ. के. एल. महेश्वर हृदय रोग विशेशज्ञ द्वारा बच्चो की जाँच की जावेगी, तथा उचित परामर्श प्रदान किया जायेगा। शिविर में आने के पूर्व हितग्राही पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेजो के बारे में जानकारी जिला चिकित्सालय कटनी के कक्ष क्रमांक 208 में श्रीमति मालती तिवारी सोशल वर्कर के मो. नं. 9424320858 पर संपर्क कर सकते हैं।