गंभीर रूप से घायल विनय पासतारिया पी एम श्री एयर एंबुलेंस से जबलपुर से भोपाल हुए रवाना
गंभीर रूप से घायल विनय पासतारिया पी एम श्री एयर एंबुलेंस से जबलपुर से भोपाल हुए रवाना
कटनी।। रीठी सड़क मार्ग पर स्थित ग्राम हरदुआ के पास कल हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीज़ विनय पासतारिया को जबलपुर के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर से भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया। श्री पासतारिया एयर एंबुलेंस से जबलपुर के डुमना विमान तल से भोपाल रवाना हुए। CMHO डाक्टर आर के आठ्या ने बताया कि कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर रायसेन जिले के बरेली निवासी 35 वर्षीय मरीज विनय पासतारिया को सीरियस हेड इंजुरी होने की वजह से आज गुरुवार को प्रातः जबलपुर के डुमना विमान तल से पी एम श्री एयर एंबुलेंस से भोपाल के हमीदिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इसमें गंभीर रूप से घायल विनय पासतारिया रायसेन जिले के बरेली गांव के निवासी हैं। सीरियस हेड इंजुरी की वजह से श्री पासतारिया को आज गुरुवार को सुबह पी एम श्री एयर एंबुलेंस से भोपाल रवाना किया गया। बताते चलें कि श्री पासतारिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बुधवार 25 सितंबर को ही कटनी जिला चिकित्सालय से जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत किये जाने के बाद आपात स्थिति में उपचार के लिये पीड़ित को इस सेवा का उपयोग कर बेहतर उपचार के लिए एयर लिफ्ट कर उच्च चिकित्सा संस्थान भेजा जाता है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बीते 12 सितंबर को अपने बहोरीबंद प्रवास के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भी पी एम श्री एयर एंबुलेंस सेवा की जानकारी दी थी।