NSUI प्रदेश सचिव ने चलाया कैंपस चलो अभियान
NSUI प्रदेश सचिव ने चलाया कैंपस चलो अभियान
कटनी।। मप्र एनएसयूआई द्वारा चलाये जा रहे कैंपस चलो अभियान में कटनी एनएसयूआई बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है गत दिवस नवनियुक्त प्रदेश एनएसयूआई सचिव अजय खटिक ने अभियान को गति प्रदान करते हुए शासकीय कालेज बड़वारा,विजयरघवगढ़ एवं चड्ढा कालेज में अभियान चलाते हुए छात्रों को छात्र माँग पत्र वितरित किए एवं छात्रों से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। छात्र माँग पत्र के अनुसार पेपर लीक पर कड़ा क़ानून,छात्रवृत्ति पर लोक सेवा गारेंटी,कलेजों में सीट बढ़ाये जाने की माँग,एवं इसी सत्र में छत्रक संघ चुनाव जैसी अहम माँगों को लेकर एनएसयूआई संघर्षरत है।मुहिम के दौरान मुख्य रूप से आईटी अध्यक्ष अभिषेक प्यासी,सौरभ पांडेय,प्रज्ज्वल साहू,प्रिंस वंशकर,अकांशा मिश्रा,राज सिंह,अवध लाल यादव,सत्यम द्विवेदी,अहमद सिद्धिकी सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।