कांग्रेस को जिन पर था नाज,उन्होंने ही मोर्चा संभाल बीजेपी को नहीं लगने दी आंच
शहडोल। कांग्रेस के इतने बुरे दिन बीती एक शताब्दी में कभी नहीं रहे, जितने बुरे दिनों से शहडोल की जिला कांग्रेस कमेटी इन दोनों गुजर रही है, जिला अध्यक्ष के गलत फैसलों और कमजोर पड़े उनके निर्णय क्षमता के कारण कांग्रेस आज भारतीय जनता पार्टी के लिए खुद को रेड कारपेट में तब्दील कर चुकी है और रेड कारपेट बनी कांग्रेस के ऊपर से गुजरती हुई भारतीय जनता पार्टी जिले के तमाम निकायों और जनपद व जिला पंचायत की कुर्सियों पर आसीन है।
ताजा मामला शहडोल जिले के कोयलांचल का है जहां पर यूथ कांग्रेस के द्वारा आज हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें भीड़ तो बड़ी संख्या में पहुंची और कांग्रेस का आम कार्यकर्ता भी पहुंचा, लेकिन आज तक जिन लोगों पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है और जिन्हें पार्षद से लेकर जिले के विभिन्न पदों पर आसीन किया है वह सभी इस कार्यक्रम से न सिर्फ नदारत थे, बल्कि सच तो यह है कि पर्दे के पीछे रहकर उन्होंने इस कार्यक्रम को पूरी तरह से विफल करने में भी अपनी भूमिका अदा की।
जिले की धनपुरी नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में आज यूथ कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए हल्ला बोल पोल खोल आंदोल कर नगरपालिका का घेराव कर मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौप वृहद आंदोलन की चेतवानी दी है।
शहडोल संभाग की सबसे धनी नगरपालिका धनपुरी नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में आज यूथ कांग्रेस ने आजाद चौक में टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए 1 किलो मीटर का पैदल सफर तय कर नगरपालिका का घेराव के मुर्दाबाद के नारे के साथ नगरपालिका अगर में विरोध प्रदर्शन करते हुए , मुख्यमंत्री ने नाम बुढार तहसीलदार ज्ञापन सौप, उनके 6 सूत्रीय मांगों पर ध्यानाकर्षण कर कार्यवाही नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी, दिए गए ज्ञापन में उन्होंने 6 सूत्रीय मांग रखी थी ,जिसमें अभी हाल में ही नगरपालिका द्वारा सवा करोड़ की लागत बनवाए गए स्टाप डैम हल्की बारिश में बह जाने का विरोध करते हुए ,इसकी जांच करा CMO सहित इंजीनियर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।