भाजपा जिलाध्यक्ष ने की रेत के दाम कम करने की मांग

शहडोल। जिले में प्रचुर मात्रा में रेत उपलब्ध होने के बावजूद निर्माण सामग्री के लिए अधिक कीमत देकर स्थानीय लोगों को रेत खरीदनी पड़ रही है, जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों पर भार अधिक पड़ रहा है, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने सरकार से रॉयल्टी की राशि में संशोधन करने पर विचार करने के लिए आग्रह किया है। श्री सिंह का कहना है कि जिले में रेत की कमी नहीं है, इसके बावजूद क्षेत्र के लोगों को महंगी दाम पर रेत खरीदनी पड़ रही है, जिसके चलते लोगों पर बोझ बढ़ रहा है, कमल प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जिस तरह से लोगों के हितों को लेकर भाजपा सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही है, उसी तरह रेत के संबंध में लोगों को राहत देते हुए रेत की रॉयल्टी में राहत दी जाये।