करूणेन्द्र ने रेंजर को दी जान से मारने की धमकी

0

पूछताछ में टीम में शामिल की लोगों की कर रहा पूछताछ

शहडोल। जिले के वन विभाग में जैतपुर रेंज में पदस्थ रेंजर राहुल सिकरवार बीती रात अपने शासकीय आवास में थे। रात लगभग साढ़े 9 बजे किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी। जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो देखा कि शिकार के आरोप में पहले पकड़ा गया करुणेंद्र सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ बाहर खड़ा था। दरवाजा खोलते ही आरोपी ने रेंजर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। रेंजर ने बताया कि करुणेंद्र बार-बार यह पूछ रहा था कि जब उसे गिरफ्तार कर जैतपुर लाया गया था तो , उससे पूछताछ करने वाले दो अधिकारी कौन थे। रेंजर ने कहा कि मुझे इसका पता नहीं है, जिससे करुणेंद्र गुस्से में अपने साथी को आवाज देकर गाड़ी से बंदूक लाने के लिए कहने लगा। रेंजर श्री सिकरवार ने बताया कि कुछ दिन पहले करुणेंद्र सिंह को वन विभाग ने पकड़ा था। एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें वह भी शामिल थे। इसी कारण से आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।
रेंजर आवास के बगल में डिप्टी रेंजर का आवास है, कुछ बीट गार्ड भी वहीं रहते हैं। बंदूक लाने की आवाज सुनकर अन्य लोग भी बाहर निकल आए, तब आरोपी करुणेंद्र अपने दोनों साथियों के साथ गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गया। करुणेंद्र के घर में जब छापेमारी की गई थी, तो वहां से दांत और बंदूक की गोलियां बरामद हुई थीं। पूछताछ के लिए उसे जैतपुर रेंज लाया गया था, जहां कई अधिकारियों ने उससे अलग-अलग पूछताछ की थी। करुणेंद्र उन्हीं अधिकारियों का नाम जानने के लिए रेंजर के आवास पर आया था। जब रेंजर ने उसे नाम बताने से मना किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। करुणेंद्र ने अपने साथी से गाड़ी पर रखी बंदूक लाने को कहा, लेकिन अन्य अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकल आए, जिससे वह वहां से भाग गया।
इनका कहना है…
रेंजर के आवास में घुसकर तीन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। रेंजर की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सफेद रंग की कार में सवार होकर पहुंचे थे, फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और मामले की जांच की जा रही है।
रामकुमार गायकवाड़
थाना प्रभारी, जैतपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *