SP ऑफिस के सामने खुद पर मिट्टी तेल डालकर सो गए युवक की पत्नी ने बताई सच्चाई…
शहडोल। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने जिले के खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले ग्रामीण दंपति अभी से कुछ देर पहले यहां पहुंचे, उन्होंने कार्यालय के ठीक सामने अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल दिया, जिसे देखकर कुछ लोग वहां आ गए उसे रोकने लगे,, पति-पत्नी में ही इस बात को लेकर कहा सुनी होने लगी, पत्नी …पति को बचाने लगी और कुछ लोगों ने आकर बीच बचाव किया, जिस कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई, क्या कारण था कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आकर यह सब करना पड़ा…..?? यह पूरा कोई सोची समझी साजिश थी..?? या मजबूरी थी…?? यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा।
इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एक शिकायत भरा पत्र भी दिया और वहां पर मौजूद लोगों के समक्ष अपने दुख को भी बयान किया सुनिए क्या कहा उन्होंने और क्या लिखा है दिए गए शिकायत पत्र में…..