कोल इंडिया स्थापना दिवस पर एसईसीएल को चार पुरस्कार @ सोहागपुर के पी. श्री कृष्णा बने बेस्ट एरिया जनरल मैनेजर

0

 

धनपुरी | 50वें कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) को इंडिविजुअल कैटेगरी में चार प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक पी. श्री कृष्णा को उनकी उत्कृष्ट प्रबंधकीय क्षमता के लिए “बेस्ट एरिया जनरल मैनेजर अवार्ड” से नवाजा गया है।

इसके अलावा, अन्य पुरस्कारों में एसईसीएल के गेवरा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस.के. मोहंती को “इंडिविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड”, महाप्रबंधक (उत्पादन) अरिंदम मुखर्जी को “बेस्ट एचओडी अवार्ड” और चिरमिरी के इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर देवव्रत सिन्हा को विशेष सम्मान प्राप्त हुआ है।

महाप्रबंधक पी. श्री कृष्णा के इस सम्मान पर श्रमिक संगठनों के प्रमुख सदस्यों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य द्वारिका प्रसाद मिश्रा, क्षेत्रीय महामंत्री ओमकार द्विवेदी, इंटक के अध्यक्ष कमलेश शर्मा और महामंत्री अमरजीत सिंह सहित अन्य श्रमिक संगठनों के नेताओं ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।

एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस अवसर पर महाप्रबंधक पी. श्री कृष्णा के साथ-साथ अन्य सम्मानित व्यक्तियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं, और इस उपलब्धि को कंपनी की निरंतर प्रगति और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *