भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा गाली गलोंच एवं अभद्रता करने वाले मुख्य आरोपियों पर कठोर एवं न्याय उचित कार्यवाही करने के संबंध में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई नें कोतवाली को सौपा ज्ञापन

0

भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा गाली गलोंच एवं अभद्रता करने वाले मुख्य आरोपियों पर कठोर एवं न्याय उचित कार्यवाही करने के संबंध में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई नें कोतवाली को सौपा ज्ञापन
कटनी।। भारतीय युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई कटनी नें अपराधियों पर शासकीय कार्य में दारू पीकर बाधा डालने एवं वर्दी में पुलिस कर्मियों को गाली गलोंच झूमा झटकी का भारतीय दंड अधिनियम के अनुसार उचित मुकदमा दर्ज किए जाने थाना कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा को एक ज्ञापन पत्र सौंप कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार दिनांक 06/11/2024 को कोतवाली थाने कटनी प्रांगण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमे भाजपा युवा मोर्चा के जिम्मेदार पदाधिकारी शराब ने नशे में पुलिस के कर्मचारी समेत बड़े बड़े आला अधिकारियों को गंदी-गंदी गालियां दे रहे है, अभद्रता करने वाले युवा मोर्चा पदाधिकारी दारू के नशे में चूर थे, और लगातार थाने में पुलिस कर्मियों से अभद्रता कर रहे थे, इस वीडियो के वायरल होने के बाद शांतिप्रिय कटनी शहर की जनता में युवा मोर्चा के गुंडों से भय का माहौल है। जब जिले के पुलिस कर्मचारी सुरक्षित नहीं है तो जनता इस सरकार में प्रभु राम भरोसे है। इन्होंने वर्दी धारी पुलिस वालों को बेखौफ होकर गाली देकर और पुलिस पर दारु गांजा बिकवाने का भी खुला आरोप भी लगाया है। उस पर भी पुलिस ने कोई सफ़ाई प्रस्तुत नहीं की अभी तक। पुलिस ने दिखावे के तौर पर जिन लोगो पर मामूली धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है उससे ये स्पष्ट है की पुलिस दबाव में काम कर रही है व मुख्य आरोपियों को बचाने को लेकर दबाव है। भारतीय युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई कटनी नें अपराधियों पर शासकीय कार्य में दारू पीकर बाधा डालने एवं वर्दी में पुलिस कर्मियों को गाली गलोंच झूमा झटकी का भारतीय दंड अधिनियम के अनुसार उचित मुकदमा दर्ज किए जाने थाना कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा को एक ज्ञापन पत्र सौंप कार्यवाही की मांग की है। भारतीय युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई कटनी नें यह भी कहा की यदि उचित कार्यवाही नहीं की गईं तों मान न्यायालय के समक्ष समूचे साक्षों के साथ उन पुलिस कर्मी जिन्हे अपमानित किया गया उनके सम्मान में न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और ऐसे आला अधिकारी जो सत्ता के दबाव में आकर मुख्य आरोपियों को बचा कर मामले पर लीपा पोती का कार्य कर रहे है उनकी विधिवत शिकायत मान न्यायालय एवं एमपी डीजीपी महोदय के समक्ष करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed