सोलंकी का लाल ..शांति, बना कर रहा कमाल

0

शहडोल। रेत के कारोबार से हर कोई खुद को लाल करने में लगा हुआ है। जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र में एक आरक्षक ने इन दिनों सतना जिले के ट्रैक्टर चालकों से सांठ-गांठ कर उन्हें रेत उपलब्ध कराने का ठेका लिया हुआ है। एक तरफ ब्यौहारी और जैतपुर क्षेत्र में नेता रेत के हमाम में डुबकी लगाने के लिए अनशन तक में बैठने से परहेज नहीं कर रहे हैं, वहीं कथित वर्दीधारी ने एक बार फिर रेत माफिया को संरक्षण और कुछ की नकेल कसने के फेर में पटवारी और एएसआई हत्याकाण्ड की पटकथा लिखना शुरू कर दी है, यही स्थिति रही तो, रेत के खेल में लाल होने के लिए बेताब शांति के इस दूत बड़े अधिकारियों तक को कटघरे में कब खड़ा कर दे, यह कहा नहीं जा सकता।
कन्हैया से अंतरिक्षक तक का सफर
जिले के अंतिम छोर में स्थित थाना क्षेत्र से सटी हुई सतना, रीवा जिले की सीमा रेखा से होकर गुजरने वाली नदियां यहां के अवैध कारोबारियों के लिए जैसे वरदान बन चुकी है। आधा दर्जन ट्रैक्टरों को रेत चोरी कराने का संरक्षण देने के फेर में वर्दीधारी सभी मर्यादाएं पार कर रहे हैं। जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed