विशाल श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के भव्य आयोजन हेतु महापौर ने MIC मेंबर अधिकारियों के साथ किया कथा स्थल का निरीक्षण
विशाल श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के भव्य आयोजन हेतु महापौर ने MIC मेंबर अधिकारियों के साथ किया कथा स्थल का निरीक्षण
कटनी।। अत्यंत प्राचीन सत्संग और धर्ममय संस्था श्री बजरंग बाल रामायण समाज सेवा समिति कटनी के तत्वाधान में दिनांक 15 से 22 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ और श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का विशाल आयोजन होने जा रहा है,कथा व्यास श्री श्री 1008 युवराज स्वामी श्री श्री बद्री प्रपन्नाचार्य जी महाराज के मुखारबिंद से कथा अमृतरस बरसाया जायेगा, कथा में कटनी एवं अयोध्या ,वृद्धावन सहित अन्य भारत भर से पधारे पूज्य संतों का सानिध्य प्राप्त होगा.जिससे यह कार्यक्रम कटनी का विशाल आयोजन होगा। इस भव्य सफल आयोजन हेतु नगर निगम से संबंधित व्यवस्थाओं को समय सीमा में पूर्ण कराने महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा कथा स्थल शिवनगर कटनी का निरीक्षण किया।महापौर सूरी ने इस धर्म कार्य को निविघ्न संपन्न कराये जाने हेतु साफ सफाई ,मैदान समतलीकरण ,नालियों का ढकाव,पेयजल,प्रकाश इत्यादि व्यवस्था समय में किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। महापौर ने उक्त कथा स्थल पर ही शतकों पुराने मंदिर में जाकर सदस्यों के साथ माथा टेक कटनी की जनता के लिए खुशहाली की कामना की। इस दौरान एमआईसी सदस्य सहित अन्य जनों की उपस्थित रही।