एसईसीएल की मेगापरियोजनाओं का निरीक्षण: सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद ने दिए आवश्यक निर्देश
सूरज श्रीवास्तव
8450054400
कोरबा, 03 दिसम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने मंगलवार को एसईसीएल (SECL) के गेवरा, दीपका एवं कुसमुंडा मेगा परियोजनाओं का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया और उत्पादन एवं उत्पादकता की समीक्षा की। उनके साथ एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा और अन्य निदेशकगण भी उपस्थित थे।
श्री प्रसाद ने सबसे पहले कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट का दौरा किया, जहां उन्होंने विभागीय और कॉन्ट्रैक्चुअल पैचों में खनन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन-पिट कन्वेयर सिस्टम का मुआयना करते हुए कोर टीम को उत्पादन और डिस्पैच में वृद्धि के लिए आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया।
इसके बाद उन्होंने दीपका और गेवरा मेगा प्रोजेक्टों का दौरा कर खनन गतिविधियों की समीक्षा की। श्री प्रसाद ने खदान प्रबंधन से वित्तीय वर्ष के शेष दिनों के लिए ठोस उत्पादन योजना तैयार करने और कोयले की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए।
उन्होंने नीलकंठ इन्फ्रा को उत्पादन और ओबी गतिविधियों को तेज करने के लिए अतिरिक्त मशीनें लगाने का निर्देश दिया। एफएमसी के तहत इन-पिट कन्वेइंग सिस्टम को समयबद्ध रूप से शुरू करने की भी बात कही। श्री प्रसाद ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोलर ट्री लगाने की संभावनाएं तलाशने का सुझाव दिया।
फील्ड विजिट के बाद श्री प्रसाद ने तीनों मेगा परियोजनाओं के क्षेत्रीय महाप्रबंधकों और विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।