नहीं थम रही गांजा की तस्करी,पुलिस ने फिर पकड़ा शैलो टेप मे लिपटे पांच पैकिट से 9 किलो 555 ग्राम गांजा
नहीं थम रही गांजा की तस्करी,पुलिस ने फिर पकड़ा शैलो टेप मे लिपटे पांच पैकिट से 9 किलो 555 ग्राम गांजा
कटनी।। अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही के बाद भी गांजा तस्करी थमने का नाम ही नहीं ले रही। जिले की पुलिस ने लगभग सप्ताह भर पहले दो स्थानों से भारी मात्रा मे गांजा पकड़ कर आरोपियों की गिरफ्तारी की थी जिसके बाद फिर से कुठला पुलिस टीम को सप्ताह भर बाद गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली है। टीम ने इस गांजा तस्कर को पकड़ा है, साथ ही 9 किलो 555 ग्राम गांजा जब्त किया है, जब्त गांजा की कीमत 01 लाख आंकी गई है। अन्य राज्यों से गांजा तस्करी थमने का नाम ही नहीं ले रही। तस्कर बड़ी मात्रा में गांजा अन्य प्रदेश में तस्करी कर रहे हैं। ये कभी बोरियों में ट्रेन के रास्ते तो कभी सड़क मार्ग पर वाहन के रास्ते बोरियों मे गांजा की तस्करी कर रहे हैं। नवंबर में दो मामले में पुलिस ने बोरियों मे एक क्विंटल से अधिक का गांजा परिवहन करते पकड़ा था। इस तरह कुठला पुलिस टीम को गांजा तस्कर को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। टीम ने इस बार 09 किलो 555 ग्राम गांजा जब्त किया है, जब्त गांजा की कीमत 01 लाख आंकी गई है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। पेट्रोलिंग के दौरान अमरा डांड मंटोला रोड यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति संदिग्ध हालात मे बैठा मिला पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर शक्ति सिंह पिता कुश सिह उम्र 20 साल निवासी पथरेहटा खिरहनी थाना बरही का बताया जिसके पास रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में खाखी रंग के शैलो टेप मे लिपटे पांच पैकिट से कुल 9 किलो 555 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 1,00,000 रुपये का आरोपी के कब्जे से मिला.कुठला पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है।