सुरक्षित नहीं सड़कें, हर घंटे हो रहे हादसे, साल 2024 में हादसों की संख्या को तख्तीयों में दर्शा चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
सुरक्षित नहीं सड़कें, हर घंटे हो रहे हादसे, साल 2024 में हादसों की संख्या को तख्तीयों में दर्शा चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
कटनी।। हर घंटे करीब दर्जनों से अधिक सड़क हादसे होते हैं। इन हादसों में साल में दर्जनों से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हालांकि इसके बावजूद लोग सुरक्षा के लिए बनाए नियमों का पालन नहीं कर रहे। तख्तीयों के माध्यम से यातायात विभाग के सूबेदार और यातायात कर्मियों ने जो आंकड़े साझा किए हैं वो वाहनों में रफ्तार के बढ़ते कहर की भयावह तस्वीर प्रस्तुत करते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा हादसे सीट बेल्ट और हेलमेट का इस्तेमाल न करने के कारण हुई हैं। इन हादसों में वृद्धि के लिए जिम्मेवार कारकों के समाधान के लिए व्यापक दृष्टिकोण अपनाने की तात्कालिकता पर बल दिया गया है। इनमें तेज रफ्तार, लापरवाही या नशे में गाड़ी चलाना, और यातायात नियमों का पालन न करना जैसे कारण शामिल है।:यातायात विभाग प्रभारी राहुल पाण्डेय ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक नई पहल “हमारा लक्ष्य : सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात “सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकरी के साथ समझाइस भी दी। यातायात के नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित भी किया।