NH 43 पर 2 साल के बच्चे को डग्गी ने रौंदा मौके पर मौत
शहडोल। संभागीय मुख्यालय से बुढार जाने वाले मुख्य मार्ग पर अभी से कुछ देर पहले एमपी 19Ga 3801 क्रमांक की एक डग्गी ने 2 साल के बच्चे को रौंद दिया जिससे बच्चे की मौके पर मौत होने की खबर है बताया गया कि उक्त वाहन रेत लेने जा रहा था और वाहन के दोनों तरफ नंबर तक अंकित नहीं था वाहन खाली था और तेज गति से उसका चालक वाहन को दौड़ा रहा था गोरतरा के समीप यह घटना कारित हुई है घटना के बाद काफी संख्या में लोग वहां पर इकट्ठे हो गए हैं थाना सोहागपुर की पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति को नियंत्रण में किया जा रहा है।