आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत विभिन्न थाना में हुई कार्रवाईया बड़वारा,रंगनाथ सहित थाना रीठी पुलिस नें बालिकाओं को विभिन्न जगहों से किया गया दस्तयाब

0

आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत विभिन्न थाना में हुई कार्रवाईया
बड़वारा,रंगनाथ सहित थाना रीठी पुलिस नें बालिकाओं को विभिन्न जगहों से किया गया दस्तयाब
कटनी।। प्रदेश स्तर ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालक,बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में जिले के विभिन्न थानों मे कार्यवाही की कर नाबालिक बालिकाओं दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। 24.10.24 को फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बड़वारा में अपराध धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर अपृहता को 10.12.2024 को ग्राम झिझरी थाना बड़वारा से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। वही 08.12.2024 को फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बड़वारा में अपराध धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर अपृहता को महज 48 घंटे के अंदर 10.12.2024 को इटारसी रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही मे थाना बड़वारा के थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी, सउनि विक्रम सिंह, सतेन्द्र सिंह, आर. शिवप्रकाश तिवारी, दीपक सिंह, पूजा त्यागी एवं सायबर सेल से प्रशांत सिंह एवं सत्येंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही। इसी प्रकार थाना रंगनाथ नगर पुलिस की तत्परता से 2 दिवस में 9 वर्ष के अपह्रत बालक को ढूंढकर, परिजनों के सुपुर्द किया गया. 08/12/2024 को संध्या कुशवाहा पिता पर्वत सिंह कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी टिकरिया स्कूल के पास विवेकानंद वार्ड लखेरा नें रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका 09 वर्ष का भाई अपने दोस्त को बुक देने को कहकर चला गया है जो वापस घर नही आया.मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने टीम का गठन कर शहर के विभिन्न स्थानो, थाना क्षेत्र एंव जरिये आरएम के सभी जगह अपह्रत बालक के संबध में पूछताछ की गई । कड़ी मशक्कतो के बाद पता चला कि उक्त 09 वर्षीय बालक झासी(उ.प्र.) स्टेशन में है जिसे झांसी उत्तर प्रदेश से दस्तयाब कर सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया। उक्त घटना मामले में थाना प्रभारी नवीन नामदेव , सउनि बहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, आरक्षक प्रभाकर, महिला आरक्षक आरती सैयाम एंव रुचिका अग्रहरि की सराहनीय भूमिका रही। इसी प्रकार थाना रीठी मे नाबालिक बालक, बालिकाओं की तलाश के लगातार प्रयास के परिणाम स्वरूप थाना रीठी मे 03.11.24 को थाना क्षेत्र के ग्राम ईमलाज से 16 वर्षीय नाबालिक बालिका के अचानक घर से गायब हो जाने की रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 396/ 2024 धारा 137 (दो) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर 11.12.2024 को उक्त बालिका को दस्तयब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। उक्त सफलता में थाना प्रभारी Rithi राजेंद्र मिश्रा तथा उनके टीम के कर्मचारी प्रधान रक्षक अजय मेहरा, आरक्षक नितेश दुबे, महिला सैनिक समीना कुरैशी की अहम भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed