अवैध उत्खनन के विरूद्ध कुठला पुलिस के द्वारा की कार्यवाही पर लगे आरोप प्रत्यरोप, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कर रहें पुरे मामले की जांच, खनिज विभाग के अधिकारियों ने अवैध उत्खनन स्थल की नाप जोक खनिज विभाग मामले की गंभीरता से कर रहा जांच

0

अवैध उत्खनन के विरूद्ध कुठला पुलिस के द्वारा की कार्यवाही पर लगे आरोप प्रत्यरोप, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कर रहें पुरे मामले की जांच, खनिज विभाग के अधिकारियों ने अवैध उत्खनन स्थल की नाप जोक खनिज विभाग मामले की गंभीरता से कर रहा जांच
कटनी।। कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम पटवारा में गत दिवस हुई अवैध मुरूम के उत्खनन पर हुई कार्यवाही के विरोध मे उत्खननकर्ता ने कुठला पुलिस पर लेनेदेन का आरोप लागते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक जोन-जबलपुर मध्यप्रदेश सहित पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन कों शिकायत पत्र सौंप विधिनुसार कार्यवाही की मांग की हैं। इस पुरे मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, संबंधित विषय को लेकर आवेदको ने आवेदन दिया है जिस पर गंभीरता से जांच की जा रही हैं जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

क्या हैं पूरा मामला :-
14/12/2024 कों कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम पटवारा में चल रहे अवैध मुरूम के उत्खनन की सूचना मिलते ही कुठला थाने की पुलिस ने दो डंफर सहित एक जेसीबी पकड़ी थी । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिवस रात्रि करीबन सबा बारह बजे ग्राम पटवारा में तलैया में हाईवा डम्फर एवं जेसीबी द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुँचने पर हाईवा क्रमांक MP20HB5734 एवं डम्फर क्रमांक MP20HB4437 पकड़ा। हाईवा में मुरुम भरी हुई स्थिति में था। जबकि डम्फर से रास्ते में मुरुम डम्प की गईं थी। उक्त मामले में एक जेसीव्ही, हाईवा वाहन क्रमांक MP20HB4437 एवं MP20HB5734 में मुरुम लोड होने के कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किए, जिस पर वाहनों के विरूद्ध धारा 106 बीएनएसएस प्रकरण तैयार कर जाँच में लिया गया है ।
उत्खनन कर्ताओं ने लगाया आरोप दी शिकायत
आवेदक दीपक परिहार पिता राजेन्द्र सिंह परिहार उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम जटवारा थाना कुठला जिला कटनी ने 16/12/2024 कों उप महानिरीक्षक जोन-जबलपुर मध्यप्रदेश
को दी गईं शिकायत पत्र मे थाना प्रभारी कुठला द्वारा रूपये की मांग की जाने के संबंध में आरोप लगाया हैं। संबंधित विषय पर आवेदक ने यह भी आरोप लगाया हैं कि थाना प्रभारी कुठला के इस बर्ताव से डरा सहमा हैं । गाड़िया चलाकर में अपने घर का भरण-पोषण करता हैं। घटना के तत्काल बाद रात्रि में सीएम हेल्पलाइन दर्ज कराई गई और कटनी पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आवेदन पत्र दिया गया। संबंधित पूरे विषय को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहें है जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
खनिज विभाग के अधिकारियों ने की नाप
अवैध उत्खनन के इस मामले को लेकर कुठला पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन खनिज विभाग को भेजा गया, जिसके बाद गत 15 दिसंबर को खनिज विभाग के अधिकारियों ने पटवारा स्थित तलैया जहां पर मुरूम का अवैध उत्खनन किया गया था वहां पर जाकर उत्खनन स्थल की नाप जोक की गई है। खनिज विभाग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुरे प्रकरण मे जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed