पूजा-अर्चना कर चिल्ड्रन पार्क और ओपन जिम निर्माण कार्य का शुभारंभ
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241219-WA0000-1024x473.jpg)
सूरज श्रीवास्तव
8450054400
डूमरकछार/पौराधार। नगर परिषद डूमरकछार द्वारा नागरिकों, बच्चों और युवाओं के सर्वांगीण विकास व स्वस्थ मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए चिल्ड्रन पार्क और ओपन जिम का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इसकी शुरूआत 18 दिसंबर को पौराधार स्थित शिव मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना के साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया रहे, जबकि मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोहर बिंझवार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभापति जितेंद्र चौहान, रवि सिंह, रंजीत कुमार वर्मा, पार्षद राकेश दीवान समेत कई जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति के बीच उपकरणों की स्थापना का कार्य विधिवत प्रारंभ हुआ।
निकाय अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया ने बताया कि चिल्ड्रन पार्क और ओपन जिम के उपकरण परिषद क्षेत्र के सभी 15 वार्डों में पार्षदों व नागरिकों से राय-मशविरा कर सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य और मनोरंजन से जुड़ी सुविधाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाना है।
तेजी से हो रहा क्षेत्र का विकास
नगर परिषद के गठन के बाद से परिषद क्षेत्र का विकास गति पकड़ चुका है। अध्यक्ष डॉ. चौरसिया के नेतृत्व में नाली निर्माण, सीसी रोड, डामरीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, एसबीएम के तहत एफएसटीपी और एमआरएफ सेंटर जैसे महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए हैं। इसके अलावा सामुदायिक शौचालय, मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण, रंगमंच, मंगल भवन, स्नानघर और अन्य अधोसंरचनात्मक कार्य भी प्रगति पर हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित
इस अवसर पर उपयंत्री शिवराम इडपाचे, पार्षद पति योगेश पालीवाल, राजेंद्र महरा, के.एन. शर्मा, जगदीश पटेल, संजीत दूबे, सुजीत पांडेय, के.पी. राठौर, कृष्णा गुप्ता समेत अनेक गणमान्य नागरिक और परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सत्येंद्र चौहान, हरीश कुमार सिंह, विवेक मिश्रा, अनुरुद्ध प्रसाद दाहिया, एजाज अहमद, पुष्पेंद्र सिंह, सौरव सिंह परिहार समेत सफाई मित्रों और अन्य कर्मचारियों ने भी सहभागिता की।