अनुपूरक बजट में कटनी की दिशा और दशा बदलने विधायक संदीप जायसवाल ने दिलाई ऐतिहासिक उपलब्धि मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में होंगे 800 करोड़ के विकास कार्य पत्रकारवार्ता में दी जानकारी
अनुपूरक बजट में कटनी की दिशा और दशा बदलने विधायक संदीप जायसवाल ने दिलाई ऐतिहासिक उपलब्धि
मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में होंगे 800 करोड़ के विकास कार्य पत्रकारवार्ता में दी जानकारी
कटनी।। अनुपूरक बजट में शामिल लगभग 800 करोड़ के विकास कार्य मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में होंगे। जिसमें सबसे मुख्य कार्य शहर के तीन कटनी जंक्शन, कटनी मुड़वारा व कटनी साउथ स्टेशन को आपस में जोड़ने वाला फ्लाई ओवर ब्रिज है। विधायक संदीप जायसवाल ने अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि आने वाले समय में कई योजनाओं को अमली जामा पहनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, सांसद वीडी शर्मा और जिले के अन्य विधायकों समेत संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने पत्रकारों से मिले सुझावों का भी स्वागत किया। उन्होंने बताया कि सबके साथ मिल बैठकर वे विकास की योजनाएं तैयार करते हैं। वर्तमान में शहर के चारों ओर ओवरब्रिजों का जाल बिछ चुका है। कुछ नए ब्रिजों की सौगात भी क्षेत्र को जल्दी मिल जाएगी। फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में भी लगभग आधा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कटनी को यह उपलब्धि अवश्य मिलेगी, इसमें समय चाहे जितना लग जाए। पीपीपी मोड योजना में वे चाहते थे कि जिला अस्पताल को इसके दायरे में न रखा जाए, तो यह बात मान ली गई है। सुर्खी टैंक के सौंदर्यीकरण की योजना के मूर्त रूप लेते जाने का भी उन्होंने जिक्र किया। उन्होंने बताया की शहर के विकास से जुड़े जिन विकास कार्यों के प्रस्तावों को अनुपूरक बजट में शामिल कर लिया गया है, उन्होंने प्रस्ताव तैयार करके मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से चर्चा की थी। सीएम ने इन्हें गंभीरता से लेकर कटनी को नए साल के पहले अहम सौगातें दी। अब इन पर नूतन वर्ष में काम होगा। मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत की जिन 16 योजनाओं की स्वीकृति अनुपूरक बजट में मिली है, उनमें मंगल नगर झर्रा टिकुरिया एवं गायत्री नगर सिविल लाइन रेलवे ओवरब्रिज एवं दोनों को आपस में जोड़ना (आरओबी), शासकीय कन्या महाविद्यालय पहुंच मार्ग (सीसी मार्ग), घघरी खुर्द से शाहनगर मार्ग पर पुल, तखला फाटक पर आरओबी, अमीरगंज पडरवारा फाटक आरओबी, मोहन घाट पर निर्माणाधीन पुल से आदर्श कॉलोनी के अंत तक मार्ग, शेष रिंग रोड निर्माण, राधा स्वामी सत्संग भवन से गुलवारा मोड तक रोड, जगन्नाथ चौक से आजाद चौक की ओर ओवर ब्रिज के दोनों ओर 100 से 125 मीटर चौड़ीकरण, खिरहनी ओवर ब्रिज में गर्ग चौराहे से हीरागंज की ओर 100 से 125 मीटर तक सड़क चौड़ीकरण, करहिया जोबी कला डबल गेट मार्ग, मड़ई से जुगियाकप मार्ग, कन्हवारा बायपास मार्ग, जरवाही पुल से भदोरा एवं बिछिया मार्ग, कटाएघाट से कैलवाराखुर्द तक पुल एवं सड़क शामिल है। विधायक संदीप जायसवाल ने बताया कि उन्होंने लोगों की परेशानी को देखते हुए घंटाघर सड़क का मामला भी सदन में उठाया, जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री ने अपने जवाब में कहा है कि सड़क पर एक परत डामर की बिछाने के निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे सड़क चौड़ीकरण के विरोध में नहीं है। नगर निगम अपनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों की मौजूदगी रही। विधायक संदीप जायसवाल ने स्वयं नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का पुष्पहारों से स्वागत किया।