जनकल्याण शिविर पहुंच कर कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्यायें
जनकल्याण शिविर पहुंच कर कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्यायें
कटनी।। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और सुशासन सप्ताह के तहत विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत बिचुआ और ग्राम पंचायत शाहपुर में आयोजित शिविर में पहुंच कर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने ग्रामीणों की समस्यायें सुन रहें हैं। कलेक्टर ने शिविर स्थल पर लगे विभिन्न विभागों के आवेदन पत्र लेने के लिए लगे स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी ली। आवेदन पत्रों के पंजीयन प्रक्रिया की भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जान रहे हैं और इसके निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। इस मौके पर प्रभारी एस डी एम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, सीईओ जनपद कटनी प्रदीप सिंह सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी और विकासखंड स्तरीय मैदानी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं।