हीरा सिंह श्याम के जिला अध्यक्ष बनने पर चीनी मित्र मंडली ने दी शुभकामनाएं
अनूपपुर। जिले में जैसे ही हीरा सिंह श्याम का नाम भाजपा जिला अध्यक्ष के पद पर फाइनल हुआ नवयुवकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अमलाई में चीनी मित्र मंडली द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दिया गया हैं। ज्ञात हो की हीरा सिंह श्याम पुष्पराजगढ़ विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं और कांग्रेस के कद्दावर नेता विधायक फुंदेलाल सिंह को पहले ही चुनाव में कड़ी टक्कर देते हुए पूरे मध्य प्रदेश में अलग पहचान बनाने का काम किया था, और संगठन ने इसका फल उन्हें जिला अध्यक्ष बनाकर दिया गया है , इसके अलावा पूरे जिले में युवाओं के बीच अच्छी पैठ रखने वाले हीरा सिंह श्याम के जिला अध्यक्ष बनने से निश्चित रूप से जिला का संगठन और भी मजबूत होगा और आने वाले दिनों में नई दिशाओं पर जिला मजबूत होगा, बहरहाल जिले की शुरुआत अमलाई स्टेशन से होती है जहां पर पवन चीनी, यदुराज पनिका,संदीप पुरी,सचिन पुरी, सुनील ओटवानी,कैलाश लालवानी, संतोष टंडन, अमित द्विवेदी, मनीष तिवारी, रवि दुबे सहित सैकड़ो युवाओं ने बधाई देते हुऐ अपने जिला अध्यक्ष का स्टेशन पर भव्य स्वागत करने की बात कही है।