500 बिस्तरों के गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण के लिए SECL और NIT रायपुर के बीच समझौता

0

सूरज श्रीवास्तव
8450054400

रायपुर: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), रायपुर के साथ CSR के तहत एक गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह 500 बिस्तरों वाला हॉस्टल SECL द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित होगा, जिसकी लागत ₹48.19 करोड़ होगी।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में कोयला मंत्रालय की उपमहानिदेशक (DDG) श्रीमती संतोष, SECL के निदेशक (कार्मिक) श्री बिरांची दास, NIT रायपुर के निदेशक डॉ. एनवी रमण राव, SECL के महाप्रबंधक (सिविल/कल्याण/CSR) श्री आलोक श्रीवास्तव, संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसर और SECL के CSR विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह परियोजना भविष्य में विस्तार की संभावनाओं के साथ डिजाइन की गई है और महिला छात्रों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक रहने का माहौल प्रदान करेगी।

इस पहल को NIT रायपुर के बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण प्रगति के रूप में देखा जा रहा है और यह उच्च शिक्षा में महिला छात्रों को सशक्त बनाने के लिए SECL और NIT रायपुर की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed