एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल धनपुरी में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और ध्वजारोहण का आयोजन
सूरज श्रीवास्तव
8450054400
धनपुरी। एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल धनपुरी में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य फादर जोश के वर्गीज रहे। उन्होंने सर्वप्रथम बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी।
गणतंत्र दिवस के इस मौके पर विद्यालय के कक्षा 4 और कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति और भारतीय संस्कृति की झलक दिखी। छात्रों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने सुभाष स्टेडियम, धनपुरी में एसईसीएल के तत्वावधान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भी भाग लिया।
विद्यालय के इस आयोजन ने छात्रों और अभिभावकों के बीच देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव का संचार किया।