पुलिस के हाथ लगा बड़ा ब्रेकथ्रू,संबंधितो के ठिकानों पर लगातार दबिश फिलहाल वे मिले नहीं, दो गिरफ्तार… देखिए क्या कहा पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने…….
पुलिस के हाथ लगा बड़ा ब्रेकथ्रू,संबंधितो के ठिकानों पर लगातार दबिश फिलहाल वे मिले नहीं, दो गिरफ्तार… देखिए क्या कहा पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने…….
माधव नगर के युवा व्यापारी राकेश मोटवानी पर कातिलाना हमला करने वाले आरोपियों मे से दो गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
कटनी।। विगत दिनों आधा दर्जन लोगों ने मिलकर माधवनगर के युवा व्यवसायी रिक्की उर्फ राकेश मोटवानी के ऊपर डा.पॉल गली गुरुनानक वार्ड में कातिलाना हमला करके घायल कर दिया, जिसकी गंभीर हालत देखकर उसे जबलपुर भेजा गया है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने गैंग के मुख्य आरोपियों मे से एक केतु रजक और एक अन्य आरोपी अरमान द्विवेदी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस बाकी आरोपियों की पतासाजी कर रही हैं जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ज्ञात हों घटना के बाद माधवनगर व्यापारी संघ ने गत शुक्रवार को विरोध स्वरूप माधवनगर बंद किया, जनसभा की,माधवनगर व्यापारी संघ ने पुलिस अधीक्षक सहित ग्रहमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सहित पुलिस महानिदेशक, आईजी, डीआईजी, विधायक को मांग पत्र देकर पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया था। माधवनगर उद्योग संगठन सहित अन्य व्यापारिक, सामाजिक संगठनों द्वारा मांग-पत्र में विस्तार से पीडि़त व्यापारी नागरिकों की शिकायत की कापी भी संलग्न की थी जिसके बाद पुलिस हरकत मे आई और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए जिसमे से एक मुख्य आरोपी सहित सहयोगी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 के तहत कातिलाना हमले के प्रयास का अपराध दर्ज किया है। पुलिस अभिजीत कुमार रंजन ने मीडिया से बताते हुए कहा कि राहुल, करन, विनय, केतू और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें से अरमान द्विवेदी और केतु रजक को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी
राहुल, करन, विनय और अन्य के मामले मे बड़ा ब्रेकथ्रू लगा हैं संबंधितो के ठिकानों पर लगातार दबिस जा रही है उन्हें खोजा जा रहा है, फिलहाल वे मिले नहीं हैं.लेकिन जल्द से जल्द कामयाब हों जाएगे।