माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु बने विजय मनोहर तिवारी

सूरज श्रीवास्तव
8450054400
भोपाल, 11 फरवरी। मध्यप्रदेश शासन ने वरिष्ठ पत्रकार और लेखक विजय मनोहर तिवारी को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल का नया कुलगुरु नियुक्त किया है। इस संबंध में जनसंपर्क विभाग द्वारा सोमवार को आदेश जारी किया गया।
श्री तिवारी की नियुक्ति विश्वविद्यालय के महापरिषद के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा की गई है। उनका कार्यकाल चार वर्षों का होगा।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उनकी सेवा-शर्तें विश्वविद्यालय अधिनियम, 1990 के तहत निर्धारित विनियमों के अनुरूप होंगी।
पत्रकारिता के क्षेत्र में है लंबा अनुभव
विजय मनोहर तिवारी पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पत्र-पत्रिकाओं में कार्य किया है और कई महत्वपूर्ण पुस्तकें भी लिखी हैं। उनकी नियुक्ति को पत्रकारिता जगत में सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
इस नियुक्ति को लेकर मीडिया जगत और विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों में उत्साह है। पत्रकारिता के विद्यार्थियों को उम्मीद है कि श्री तिवारी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।