“सेफ इंटरनेट डे” पर जागरूकता अभियान- पुलिस द्वारा “साइबर सुरक्षा मेला” का पुलिस लाइन ग्राउंड मे किया गया आयोजन

0

“सेफ इंटरनेट डे” पर जागरूकता अभियान- पुलिस द्वारा “साइबर सुरक्षा मेला” का पुलिस लाइन ग्राउंड मे किया गया आयोजन
कटनी।। डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव और जागरूकता को लेकर कटनी पुलिस द्वारा “सेफ इंटरनेट डे” के अवसर पर “साइबर सुरक्षा मेला” का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया । एसपी अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा आयोजित इस समापन मेले में नागरिकों को ऑनलाइन ठगी, डिजिटल फ्रॉड, सोशल मीडिया सुरक्षा, बैंकिंग फ्रॉड से बचाव जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा दिनांक 01.02.2025 से 11 दिवसीय सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत कटनी मे भी उक्त कार्यक्रम के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर साइबर सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं साइबर सुरक्षा संकल्प शपथ व साइबर जागरूकता संबधी संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिले के स्कूल कॉलेज में साइबर सुरक्षा से संबंधित चित्रकला एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। एक फरवरी से जिले में चल रहे साइबर सुरक्षा जन जागरूकता अभियान का 11 फरवरी को समापन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से पुलिस अधिकारियों ने संवाद करते हुए इंटरनेट का उपयोग सावधानीपूर्वक किये जाने, अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना पासवर्ड, ओटीपी, आधार नम्बर किसी के साथ शेयर न करने एवं अपनी पहचान गोपनीय बनाये रखने साथ ही कार्यक्रम मेें उपस्थित छात्र-छात्राओं को मोबाइल के दुरुपयोग तथा साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, पॉलिसी फ्रॉड, गेम फ्रॉड के संबंध में अवगत कराया गया। साइबर जागरूकता समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, समस्त थाना क्षेत्र के थाना एवं चौकी प्रभारी, सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं और आमजन सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed