अफसर बनने 815 परीक्षार्थी ने दी PSC परीक्षा , नियुक्त अधिकारियों की उपस्थिति मे निष्पक्ष, पारदर्शी, ढंग से सम्पन्न कराई गईं राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2025

0

अफसर बनने 815 परीक्षार्थी ने दी PSC परीक्षा , नियुक्त अधिकारियों की उपस्थिति मे निष्पक्ष, पारदर्शी, ढंग से सम्पन्न कराई गईं राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2025
तीन परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2025 निर्विघ्न संपन्न,प्रथम पाली में 82.6 और द्वितीय पाली में 81.82 फीसदी परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा,प्रथम पाली में 173 और द्वितीय पाली में 181 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
कटनी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा संचालित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार 16 फरवरी को जिला मुख्यालय के तीन परीक्षा केन्द्रों में दो सत्रों में निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशन और मार्गदर्शन में जिले में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की रविवार को आयोजित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी, ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्र की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला मुख्यालय के 3 परीक्षा केंद्रों शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल माधव नगर कटनी, शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी ओर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटनी में रविवार को संयुक्त राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में 82.6 और द्वितीय सत्र में 81.82 फीसदी परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी विवेक गुप्ता ने बताया कि रविवार को आयोजित जिले के 3 परीक्षा केन्द्रों में राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2025 में कुल 996 नामांकित परीक्षार्थियों में से प्रथम सत्र में 82.6 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रथम सत्र में उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 823 तथा अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 173 है। जबकि द्वितीय सत्र में उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 815 रही। इस सत्र में 181 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जो 81.82 प्रतिशत उपस्थिति प्रदर्शित करती है। जिले में रविवार को राज्य सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा प्रातः 10 से 12 व अपरान्ह 2ः15 से 4ः15 की दो पालियों में आयोजित कराई गयी। परीक्षा के व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए एस डी एम प्रदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का सतत् औचक निरीक्षण कर संचालित परीक्षा गतिविधियों का अवलोकन किया गया। इसके अतिरिक्त शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहा तथा परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी निर्बाध विद्युत व्यवस्था के बीच में सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed