बीच सड़क पर आग का गोला बनी कार,माधव नगर गेट पर वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान हुई घटना उक्त घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं, कार में सवार सभी लोग सुरक्षित…. देखे वीडियो…..

0

बीच सड़क पर आग का गोला बनी कार,माधव नगर गेट पर वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान हुई घटना
उक्त घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं, कार में सवार सभी लोग सुरक्षित…. देखे वीडियो…..

कटनी।। थाना माधव नगर गेट के पास चलती कार में आग लग गई आग लगने के बाद कार धू धू कर जलने लगी। हालांकि, समय रहते चालक कार के बाहर निकल गया इससे उनकी जान बच गयी। इस कार में आग लगनी की वजह से सड़क पर जाम लग गया है। आग लगने से धू धूकर कार जलकर खाक हो गयी। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए माधव नगर गेट पर यातायात एवं माधवनगर थाने की टीम द्वारा वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही थी चैकिंग दौरान एक हुंडई कार क्रमांक MP18C7533 जैसे ही माधवनगर गेट पर पहुंची तो कार का चालक कार से उतरकर चैकिंग स्टाफ के पास आकर बोला कि हमें आपकी मदद की जरूरत है गाड़ी में अचानक धुंआ निकल रहा है. जैसे है स्टाफ कार के पास पहुंचा तो कार में आग लग गई और कार पूरी तरह से आग का गोला बन गईं। घटना की जानकारी सूबेदार संजीव रावत थाना यातायात द्वारा वायरलेस सेट के माध्यम से कंट्रोल को सूचना दी गई। कार में आग लगने से राहगीरों एवं वाहन चालकों द्वारा जलती हुई कार की वीडियो एवं फोटोग्राफी की जा रही थी जिससे जाम की स्थिति निर्मित हुई। सूचना पर थाना प्रभारी यातायात राहुल पाण्डेय,थाना प्रभारी माधवनगर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया और सबसे पहले जाम खुलवाया गया एवं फायर ब्रिगेड के मदद से आग को बुझवाया गया। उक्त घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है। यातायात सामान्य रूप से संचालित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed