पारिवारिक रिश्तों के संवेदनाओं का संग्रह “निमिषा” प्रो रामशंकर

0

अर्शिता के दूसरे काब्य संग्रह पुस्तक का विमोचन

 

शहडोल – आधुनिक युग और तमाम सोशल मीडिया में अस्त-व्यस्त युवा पीढ़ी की मनोदशा के बीच जब “निमिषा” जैसा काब्य संग्रह पारिवारिक रिश्तो की प्रगाड़ता संबंधों की संवेदनाओं की खुशबू को संजोकर शब्दों और कविता के रूप में समाज में आए तो निश्चित रूप से युवा पीढ़ी की सोच को साहित्य अध्यात्म की दिशा में सकारात्मक प्रेरणा प्रदान करता है, कुछ इन्हीं उद्गार विचारों के साथ पंडित एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर रामशंकर ने विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ आशीष तिवारी की पुत्री अर्शिता तिवारी द्वारा संग्रहित और लिखित पुस्तक “निमिषा” विमोचन किया

विमोचन के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग आनंद राय सिन्हा ने कहा कि अर्शिता के इस काव्य संग्रह को पढ़कर मानो परिवार और खासतौर से अपने बुजुर्गों के स्नेह और प्यार को तरो ताजा करता है। साथ ही प्रोफेसर प्रमोद पांडे ने कहा कि बेटियों के अंदर वैसे तो वत्सल करुणा का संग्रह प्राकृतिक रूप से होता है किंतु जब इस तरीके की कविता बनकर किसी बेटी का भाव उभर सटीक शब्दों में समाज के सामने आए तो अन्य बेटियों के लिए अर्शिता प्रेरणा का स्रोत बनती है।

 

बेटियां ही हमारा अभिमान

पुस्तक विमोचन के दौरान श्रीमति ममता तिवारी ने कहा कि उनकी बेटी शुरू से साहित्य कविता संग्रह समेत अन्य गतिविधियों पर रुझान रखती रही हैं, और हाल ही में जिस तरीके से अर्शिता बेटी ने “निमिषा” कविता संग्रह पुस्तक में अपने बुजुर्गों दादा दादी समेत पूरे परिवार के स्नेह प्यार को कविता में पिरोया है वो बेहद ख़ास है, और यही वजह है कि मेरी बेटियां ही मेरा अभिमान है

 

यादें और स्नेह को संग्रहित करने कविता का रुख

अपनी कविता पूर्ण पुस्तक के विमोचन के दौरान अर्षिता तिवारी ने कहा कि अपने बुजुर्गों खासतौर से दादा-दादी के स्नेह प्यार यादों और रिश्तो के प्रगड़ता को कविता के माध्यम से शब्दों का सहारा लेकर संजोने की कोशिश की है, इस दौरान अर्षिता के शुरुआती शिक्षक श्रीलेखा जौहरी ने भी कहां की अर्शिता शुरू से ही कई प्रतिभाओं की धनी और संवेदनशीलता का उदाहरण रही है

 

इनकी रही उपस्थित

बुधवार की शाम एक स्थानीय होटल में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में पंडित एस एन शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर राम शंकर, श्रीमती संगीता शंकर, कुलसचिव प्रोफेसर आशीष तिवारी, प्रोफेसर प्रमोद पांडे, डॉ ब्रेजेंद्र पांडे,प्रो गीता श्राप, प्रो महेंद्र, भटनागर अरुण उपाध्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग आनंद राय सिन्हा समेत सोमा मिश्रा,संजय तिवारी,श्रीमती गरिमा वर्मा डा.प्रणय वर्मा,डॉ असिता शर्मा, डा.दुश्यंत शर्मा,समाजसेवी भुवन जायसवाल समेत उच्च शिक्षा विभाग शिक्षा विभाग एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.आदर्श तिवारी एवं प्रशांत मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।प्रेस विज्ञप्ति जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। जीपीएम – छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव भूपेश बघेल एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव तथा अन्य कार्यकर्ताओं के निवास एवं कार्यालय पर राजनीतिक दबाव में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई द्वारा विद्वेष पूर्ण रूप से कार्यवाही से नाराज़ हो कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा दुर्गा चौक पेंड्रा में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर सभा को संबोधित करते हुए उत्तम वासुदेव ने कहा किपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक देवेंद्र यादव के घर सीबीआई छापे को भाजपा की विद्वेषपूर्ण राजनीति करार दिया उन्होंने कहा कि विपक्ष के खिलाफ ईडी सीबीआई आईटी का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक कदम है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि ईडी सीबीआई आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग कर रही है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ हर नाकाम कोशिश के बाद सीबीआई ने उनके अलावा विधायक देवेंद्र यादव के घर पर दबिश दी है । सुबह से ही सीबीआई हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है यह सत्ता का अन्याय के सिवाय कुछ नहीं है। आज के कार्यक्रम में उत्तम वासुदेव जिलाध्यक्ष, डॉ के के ध्रुव पूर्व विधायक, मनोज गुप्ता प्रदेश संयुक्त महासचिव, अशोक शर्मा जिला उपाध्यक्ष, राकेश जलान अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पेंड्रा, राकेश मसीह जिला उपाध्यक्ष, पवन केसरवानी, इदरीस अंसारी जिलाध्यक्ष इंटक, जयदत्त तिवारी,मो सादिक, शारदा चरण पसारी, प्रशांत श्रीवास, संतोष ठाकुर, चंद्रभान सिंह, शंकर पटेल,रवि राय,यश शर्मा, विद्या राठौर, प्रेमवती,मंजू ठाकुर, सुनीता तिमोथी, दानिश खान,पारस चौधरी,पारस वासुदेव, शशांक शर्मा,राका राठौर,मदन सोनी, बाबा गुप्ता, गजरूप सलाम,पवन नागवंश, हलधर,चन्द्रभान बेलझिरिया,उपेंद्र तिवारी, विकास शर्मा, अनिल ठाकुर,रियांश सोनी,आकाश केशरी, मनोज साहू, अनावरूलहक़,राइस ख़ान,राजीव राठौर, चंद्रभान मरावी,मो कासिम, जयपाल पोट्टाम सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।