महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों पर मामला दर्ज

सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल – बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह बीती रात अपने पति के साथ जा रही थी, तभी इंदिरा चौक के समीप चार लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए छेड़छाड़ करने की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जितेन्द्र सिंह, अभिलाष द्विवेदी, दुर्गेश शर्मा एवं आशुतोष चतुर्वेदी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।