ज्योत्सना चरणदास महंत सांसद कोरबा ने मरवाही विधानसभा के विभिन्न विभागों हेतु सांसद प्रतिनिधि की नियुक्ति की।

जीपीएम – कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विभागों में बैठकों में उनकी ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए सांसद प्रतिनिधि की नियुक्ति की है।
सूची इस प्रकार है।
नारायण शर्मा रानी दुर्गावती महाविद्यालय मरवाही,गजरूप सलाम शिक्षा विभाग मरवाही विकास खंड,कौशल्या ओटावी स्वास्थ्य विभाग मरवाही विकास खंड , विद्या राठौर महिला एवं बाल विकास पेंड्रा विकास खंड, मालती वाकरे महिला बाल विकास मरवाही, अफसर खान वन परिक्षेत्र गौरेला, बाला कश्यप जनपद पंचायत गौरेला, बृजेश गुप्ता भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा,शुभम पेंद्रो वन परिक्षेत्र मरवाही, राजेन्द्र ताम्रकार नगर पंचायत मरवाही, संतोष मलैया शिक्षा विभाग पेंड्रा, श्याम बाई यादव महिला बाल विकास विभाग गौरेला।
आप सभी की नियुक्ति पर कांग्रेस जनों ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाइयां दी।